Khabarnama Desk: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पीएनटी कॉलोनी में गुरुवार रात एक महिला का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। महिला के गले पर फंदे के निशान थे, जिससे यह मामला हत्या या आत्महत्या का लग रहा है। मृतक महिला की पहचान गुड्डी के रूप में हुई है। महिला का शव उस वक्त पाया गया, जब एक गार्ड ने पुलिस को सूचित किया कि एक कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ है।
पुलिस की जांच के अनुसार, महिला का पति एक विधायक के घर पर निजी गार्ड के तौर पर काम करता था। घटना के बाद से वह फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला का शव बेड पर पड़ा था और उसके गले पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मृतका के पति के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला।
पुलिस इस मामले में दोनों पहलुओं—हत्या और आत्महत्या—की जांच कर रही है। मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है, और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मामले की स्पष्टता सामने आ सके। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।