साइबर क्रिमिनलों के पसंदीदा प्लेटफॉर्म बनते जा रहे WhatsApp, Telegram और Instagram

Nisha Kumari

Khabarnama desk: गृह मंत्रालय की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp, Telegram और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साइबर अपराधियों के लिए मुख्य हथियार बन गए हैं। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं।

WhatsApp पर सबसे ज्यादा शिकायतें

2024 के पहले तीन महीनों में ही WhatsApp के जरिए साइबर अपराध से जुड़ी 43,797 शिकायतें दर्ज की गईं। Telegram पर 22,680 और Instagram पर 19,800 शिकायतें दर्ज की गईं। यह आंकड़े तेजी से बढ़ते ऑनलाइन अपराधों की ओर इशारा करते हैं।

“पिग बुचरिंग स्कैम” का बढ़ता खतरा

रिपोर्ट में “पिग बुचरिंग स्कैम” या “इन्वेस्टमेंट स्कैम” का खास तौर पर जिक्र किया गया है। साइबर अपराधी खासतौर पर बेरोजगार गृहणियों, युवाओं, छात्रों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को निशाना बना रहे हैं।

अवैध लोन ऐप्स का दायरा बढ़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Facebook के स्पॉन्सर्ड विज्ञापनों का इस्तेमाल कर भारत में अवैध लोन ऐप्स लॉन्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा, Google के Firebase डोमेन और Android बैंकिंग मैलवेयर जैसे तकनीकों का उपयोग कर साइबर अपराधी लोगों को धोखा दे रहे हैं।

I4C का प्रयास

इन खतरों से निपटने के लिए भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने Google और Facebook के साथ साझेदारी की है। इसके तहत डिजिटल लेंडिंग ऐप्स और संदिग्ध Facebook पेजों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment