Khabarnama Desk : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया, जो 14 अगस्त 2025 को होगी। यशराज फिल्म्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी और इसके कैप्शन में लिखा, “हमने हैशटैग ‘वॉर 2’ की मार्केटिंग शुरू करने से पहले ही इसे शानदार ढंग से सेट कर दिया है। 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही होगी।”
इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे, जिससे फिल्म के एक्शन का स्तर और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी होंगे, जो ‘वॉर 2’ को शानदार तरीके से पर्दे पर पेश करेंगे।
‘वॉर 2’ की स्टार कास्ट
पहली फिल्म ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे, जबकि ‘वॉर 2’ में ऋतिक का सामना जूनियर एनटीआर से होगा। साथ ही, कियारा आडवाणी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में दिखाई देंगी।
6 साल बाद रिलीज हो रही ‘वॉर 2’
‘वॉर’ फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, जिससे दर्शकों को इसके सीक्वल का इंतजार था। अब, 6 साल बाद ‘वॉर 2’ आखिरकार रिलीज होने जा रही है, और फैंस का इंतजार अब खत्म होने को है।
Presenting.. YRF X OCD Times’ Spy Universe
Unofficial promotional asset on the occasion of Holi
.
Scripting, designing on Photoshop and animating on Premiere Pro took a lot of time, toh thoda late ho gaya. Hope you like it 🤗 Accha lage toh share zarur karna.
.#OCDTimes #JrNTR… pic.twitter.com/JgFDimybmi
— OCD Times (@ocdtimes) March 14, 2025