Khabarnama Desk : हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित एनटीपीसी के चट्टी बरियातु कोल परियोजना में बिना टीपी (ट्रांसपोर्ट परमिट) के कोयला ढुलाई कर रहे दो हाइवा को शनिवार को जब्त किया गया। केरेडारी सीओ ने अचानक निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की, जब उन्होंने पाया कि दो हाइवा, जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर दूसरे राज्य के थे, एनटीपीसी से कोयला ढुलाई कर रहे थे। यह कार्रवाई बिना उचित अनुमति के कोयला ढुलाई को रोकने के लिए की गई। जब्त किए गए हाइवा में ओडी 09 एए 8979 और ओडी 09 बी 7417 शामिल हैं। इन वाहनों के खिलाफ संबंधित नियमों के उल्लंघन के आरोप में जांच शुरू कर दी गई है।
केरेडारी सीओ ने स्पष्ट किया कि बिना टीपी के कोयला ढुलाई करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि अवैध कोयला परिवहन को रोका जा सके। दोनों जब्त हाइवा को पगार ओपी में रखा गया है और इनके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। यह कार्रवाई इस बात को रेखांकित करती है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ प्रशासन गंभीर है।