Khabarnama Desk : बिहार में गांधी सेतु पर कोहरे के कारण तीन बड़ी गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा हाजीपुर की तरफ पाया नंबर 7 के पास हुआ, जिसमें ट्रक, डंपर और बस शामिल थीं। बीती रात हुए इस दुर्घटना से हाजीपुर से आने और जाने वाली सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। इसके चलते जीरोमाइल, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी और बैरिया बस स्टैंड के पास भी भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हादसा हाजीपुर के दिशा में हुआ, जिससे जाम की स्थिति बन गई है। अधिकारी के अनुसार, सुबह से अब तक कोई बड़ी गाड़ी नहीं निकल पाई है और पिछले 7-8 घंटे से जाम लगा हुआ है। बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली बसें भी जाम के कारण समय पर नहीं चल पा रही हैं।
राहगीर परेशान होकर पैदल या निजी छोटे वाहनों से रूट बदलकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को हटाने की कोशिश कर रही है, ताकि जाम को हटाया जा सके और यातायात को सुचारु किया जा सके।