जमशेदपुर के व्यवसायी दिलीप गोयल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : जमशेदपुर के बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी व्यवसायी दिलीप गोयल को अज्ञात अपराधियों ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें 21 सेकंड की बातचीत के दौरान अपराधी ने धमकी दी। इस धमकी के बाद दिलीप गोयल और उनका परिवार दहशत में हैं।

घटना के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस तुरंत सक्रिया हो गई और कॉल करने वाले नंबर की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अपराधी स्थानीय हैं या फिर बाहरी। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इसमें किसी करीबी व्यक्ति का हाथ तो नहीं है। दिलीप गोयल एएसएल मोटर्स के संचालक हैं, और उनका व्यवसाय आदित्यपुर तथा गम्हरिया में फैला हुआ है। धमकी मिलने के बाद न केवल उनका परिवार, बल्कि शहर के अन्य व्यापारी भी चिंतित हैं।

पुलिस ने गोयल की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। यह पहली बार नहीं है जब जमशेदपुर के व्यापारियों को धमकी दी गई हो। इससे पहले भी कई व्यापारियों से रंगदारी की मांग की जा चुकी है। उप्रेंद्र सिंह हत्याकांड में जेल में बंद सोनू सिंह और कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के नाम पर भी व्यापारियों से वसूली की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस इस नए मामले को गंभीरता से लेकर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment