झारखंड विधानसभा में तीसरा अनुपूरक बजट पेश… जानें

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने गुरुवार को सदन में कुल 5508 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में विभिन्न विभागों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

सबसे अधिक राशि ऊर्जा विभाग के लिए रखी गई है, जो 971.80 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को 176.48 लाख रुपये, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (पशुपालन प्रभाग) को 241.34 लाख रुपये, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग को 612.62 लाख रुपये, उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग को 180.75 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

वित्त विभाग के लिए 10471.61 लाख रुपये, पेंशन मद में 50,000 लाख रुपये, वाणिज्य कर विभाग के लिए 50 लाख रुपये, खाद्य एवं जन वितरण विभाग को 74 लाख रुपये, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को 16137.95 लाख रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 14289.39 लाख रुपये, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को 150 लाख रुपये तथा उद्योग विभाग के लिए 274.54 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

इस अनुपूरक बजट में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 18850.43 लाख रुपये, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 26668.69 लाख रुपये तथा ग्रामीण कार्य विभाग को 87329 लाख रुपये का बजट आवंटित किया ग

Share This Article
Leave a comment