Khabarnama Desk: दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की 22 रैलियां और रोड शो होंगे। वहीं, मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपनी-अपनी पार्टियों के लिए वोट मांगेंगे।
आज प्रचार के अंतिम दिन सभी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जिससे सियासी माहौल और गर्म हो गया है। अब देखना होगा कि मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं|