Khabarnama Desk : रांची में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। इस जुलूस के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं ताकि जुलूस के दौरान कोई परेशानी न हो।
शिव बारात के दौरान कौन से मार्ग रहेंगे बंद
- न्यू मार्केट चौक से पहले सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- पंडपा और पिस्का मोड़ से भारी वाहन, मालवाहक वाहन और सिटी राइड बसें बंद रहेंगी। छोटे वाहन इन मार्गों से आ-जा सकेंगे।
- पिस्का मोड़ से आगे, जुलूस के समय सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक, बड़े वाहनों की नो-इंट्री रहेगी।
- बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक जा सकेंगे।
शिव बारात का मार्ग
शिव बारात इंद्रपुरी रातू रोड से शुरू होकर मेट्रोगली, रातू रोड, रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मंडिल मार्ग, शहीद चौक होते हुए आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति प्रांगण में समाप्त होगी। ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से जुलूस वाले मार्ग का कम से कम उपयोग करने की अपील की है।