हजारीबाग के होटल द किंग रिसोर्ट में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

Nisha Kumari

Khabarnama Desk: हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित चानो के होटल द किंग रिसोर्ट में पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। पुलिस ने होटल मैनेजर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार युवक और तीन युवतियां शामिल हैं। पुलिस की छापेमारी में पता चला कि बंगाल से लड़कियों को बुलाकर होटल में यह धंधा कराया जा रहा था।

पुलिस ने इस मामले में भुरकुंडा के सोहेल खान, सौंदाडीह के गौतम कुमार, बरही के विक्की सिंह और चौपारण के त्रिभुवन प्रसाद के साथ-साथ तीन युवतियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान जैसे बीयर की बोतल, सिगरेट, फर्जी आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की गई।

इस बारे में सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि पुलिस को होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि दलाल अन्य राज्यों से लड़कियों को यहां लाकर पैसे का लालच देकर यह धंधा करवाते थे। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : रैपर Emiway Bantai ने रचाई शादी, दुल्हन की तस्वीरों से फैन्स खुश, जानें कौन है पत्नी स्वालिना

यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के रिश्ते में दूरियां ,तलाक की अफवाहें और चौंकाने वाली रिपोर्ट्स

यह भी पढ़ें : बजट 2025 में टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव, सब्सिडी में कटौती और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस!

यह भी पढ़ें : इमरजेंसी फिल्म की बॉक्स ऑफिस निराशा: क्यों नहीं चली कंगना की महत्वाकांक्षी फिल्म?

यह भी पढ़ें :  झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव रद्द, बैलेट बॉक्स में गिनती से अधिक वोट मिलने पर विवाद

यह भी पढ़ें : रांची: मेन रोड पर 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, पढ़िए उसके बाद क्या हुआ

Share This Article
Leave a comment