रांची के तमाड़ में SBI CSC संचालक से दिनदहाड़े लूट, 5 लाख रुपये लूटे

Sneha Kumari

Khabarnama desk : SBI के CSC संचालक शिवचरण पातर को बुधवार को दिनदहाड़े लूट का शिकार बनाया गया। घटना राजधानी रांची के सटे तमाड़ थाना क्षेत्र के रंगामाटी तड़ाई रोड पर स्थित उनके CSC सेंटर की है। शिवचरण पातर के मुताबिक, वे दिन के करीब 11 बजे अपने सेंटर में बैठकर काम कर रहे थे, तभी अचानक एक बाइक पर सवार तीन अजनबी लोग सेंटर में घुस आए। उन्होंने पहले सेंटर का शटर डाउन किया और फिर शिवचरण के साथ मारपीट शुरू कर दी। लुटेरों ने काउंटर में रखे करीब पांच लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गए।

यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब पुलिस के लिए जांच का अहम सबूत है। घटना के बाद, पीड़ित शिवचरण पातर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। लूटपाट के इस मामले में पुलिस जल्दी ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

यह घटना ना केवल स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है, बल्कि यह CSC केंद्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Share This Article
Leave a comment