झारखंड विधानसभा में हंगामा, विधायक शशिभूषण मेहता ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप और फाड़ा पेपर

Sneha Kumari

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन बुधवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी जब विधायक शशिभूषण मेहता ने सदन के बीचों-बीच स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के सामने पेपर पर लिखा हुआ प्रश्न फाड़कर फेंक दिया। इसके बाद विधायक ने स्पीकर पर पक्षपात का आरोप भी लगाया, जिससे सदन में भारी हंगामा मच गया।

घटना तब हुई जब पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता प्रश्नकाल के दौरान अपना सवाल पढ़ रहे थे। वे कुछ सेकंड के लिए रुके, और जब उन्हें अपना पूरा सवाल पढ़ने का अवसर नहीं मिला, तो गुस्से में आकर उन्होंने आरोप लगाया कि स्पीकर पक्षपात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “क्यों 12 बजे से यहां बैठते हैं जब मुझे पढ़ने का मौका ही नहीं दिया जाता?” इसके जवाब में स्पीकर ने कहा कि उन्हें अपनी बात पूरी करने का मौका दिया जाएगा और तंज कसते हुए कहा, “अगर और आरोप लगाना है तो वह भी लगाइए।”

स्पीकर के इस तंज के बाद विधायक शशिभूषण मेहता ने अपनी लिस्ट में लिखा हुआ प्रश्न फाड़ दिया और गुस्से में आकर चिल्लाते हुए कहा, “अब नहीं पढ़ेंगे।” विधायक के इस व्यवहार को देखकर सदन में अन्य सदस्य उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।

इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, “थोड़ी गलती हुई है,” हालांकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कोई और टिप्पणी नहीं की।

Share This Article
Leave a comment