Khabarnama Desk : चाईबासा के सदर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) में शनिवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया। तीन लुटेरे CSP के काउंटर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल कर फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
वारदात की जानकारी देते हुए CSP संचालक तरूण कुमार विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि सुबह जब केंद्र खोला गया, तभी तीन युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक के पास पिस्टल था और उसने तरूण को पिस्टल की नोक पर धमकाया। इसके बाद लुटेरों ने गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए और वहां से फरार हो गए।
संचालक ने बताया कि लुटेरों ने CCTV कैमरे और उनका मोबाइल भी ले लिया, ताकि पहचान की संभावना कम हो सके। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज को खंगाल रही है और इस दुस्साहसिक वारदात के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।