राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 163 स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली

Sneha Kumari

Khabarnama desk : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की ओर से 163 विशेष चिकित्सा पदाधिकारी और तकनीकी पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली की जा रही है। इसमें कई विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल हैं। आज, नामकुम स्थित एनएचएम परिसर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी 105 चिकित्सकों और 58 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

इन पदों में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, दंत चिकित्सक, ओटी टेक्नीशियन और विधि परामर्शी शामिल हैं। एनएचएम ने इन पदों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और 27 पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है।

साथ ही, 11 डेंटल सर्जनों की नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर 2023 में पूरी की जा चुकी थी। इस बहाली से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment