रांची: इस वर्ष होली के मौके पर झारखंड में शराब की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि होने का अनुमान है. आगामी होली में शराब की बिक्री 100 करोड़ रुपये के पार जा सकती है. पिछले साल 2024 में होली के तीन दिनों में लगभग 92 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 70 करोड़ रुपये था.
रांची में सबसे अधिक शराब की बिक्री होने का रुझान रहा है, जहां पिछले वर्ष करीब 13 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी. इसके बाद धनबाद और हजारीबाग जिलों में भी शराब की बिक्री में इज़ाफा देखा गया था. इस वर्ष भी इन तीन जिलों में सबसे अधिक शराब बिक्री की संभावना जताई जा रही है.