PM नरेंद्र मोदी अगले माह बिहार का करेंगे दौरा

Sneha Kumari

Khabarnama desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह यानी अप्रैल में एक बार फिर बिहार का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के विकास कार्यों को गति देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे।

2027 तक 50 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य: डिप्टी CM सम्राट चौधरी

इस दौरे के संदर्भ में डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसरों की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा, वे राज्य के विकास से संबंधित कई अन्य योजनाओं की सौगात भी देंगे।

सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में 2027 तक 50 लाख सरकारी नौकरियां और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत 12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके अलावा, राज्य में 300 से अधिक नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। सम्राट चौधरी ने यह भी जानकारी दी कि पटना में पिंक बसें चलाने की योजना तैयार हो चुकी है, जिनमें केवल महिलाएं ही सफर करेंगी और इनकी स्टाफ भी महिलाएं होंगी। साथ ही, पटना में जिम ऑन व्हील्स की शुरुआत भी की जाएगी, जो एक नई और अनोखी पहल होगी।

 

Share This Article
Leave a comment