यात्रीगण कृपया ध्यान दें रांची से जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेन

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : होली के त्योहार पर रांची से जयनगर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 12 मार्च को रांची से जयनगर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलेगी, और वापसी में 13 मार्च को जयनगर से ट्रेन रवाना होगी। इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है।

ट्रेन की जानकारी

  • 08105 रांची-जयनगर स्पेशल: यह ट्रेन 12 मार्च को रांची से दोपहर 2:50 बजे खुलेगी और बोकारो, चंद्रपुरा होते हुए शाम 7:05 बजे धनबाद पहुंचेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे जयनगर पहुंचेगी।
  • 08106 जयनगर-रांची स्पेशल: यह ट्रेन 13 मार्च को जयनगर से दोपहर 12:10 बजे खुलेगी, और दरभंगा, समस्तीपुर होते हुए रात 10:35 बजे धनबाद पहुंचेगी, फिर रात 3:30 बजे रांची पहुंचेगी।

बुकिंग प्रक्रिया

यात्रियों के लिए रेलवे ने बुकिंग की सुविधा पहले ही शुरू कर दी है। जो यात्री रांची से जयनगर जाना चाहते हैं, वे रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। पहले से बुकिंग करने पर यात्रा में आसानी हो सकती है।

धनबाद-झाड़ग्राम मेमू और अन्य ट्रेनें रद्द

आद्रा मंडल में रेलवे ने ब्लॉक लेने की घोषणा की है, जिसके कारण 10 और 13 मार्च को 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रहेगी। इसके अलावा, 10, 13 और 15 मार्च को वर्दमान-हटिया-वर्दमान मेमू एक्सप्रेस गोमो तक ही चलेगी, और 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर 10 मार्च को महुदा तक ही चलेगी।

Share This Article
Leave a comment