Khabarnana Desk : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस एडवाइजर रहे चंचल गोस्वामी का बंगला अब खाली करा लिया गया है। यह बंगला चंचल गोस्वामी ने चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के दौरान अपने नाम से अलॉट करवाया था। उन्होंने यह बंगला टाटा के एमडी टीवी नरेंद्रन के पास स्थित डी रोड के 11 नंबर बंगले के पास अलॉट करवाया था, क्योंकि उनके बेटियों का स्कूल पास में था। चंचल गोस्वामी ने टाटा स्टील से अनुरोध किया था कि यह बंगला उन्हें दिया जाए।
अब, जब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री नहीं रहे, तो यह बंगला वापस ले लिया गया है। चंचल गोस्वामी ने 26 जनवरी, रविवार को यह बंगला खाली कर दिया। बता दें कि चंचल गोस्वामी टाटा स्टील में भी कर्मचारी रहे हैं।