Khabarnama Desk : रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (RSSDI) के तहत एक दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन नगरा टोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में किया गया है। यह सेमिनार 23 मार्च तक चलेगा, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध डायबिटीज विशेषज्ञ अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे।
सेमिनार में श्रीनगर से डॉ एएच जरगर, हरियाणा से डॉ संजय कालरा, मुंबई से डॉ विजय पानिकर और डॉ दीपक के जुमानी, और कोलकाता से डॉ एके सिंह और डॉ जेजे मुखर्जी सहित कई प्रतिष्ठित डॉक्टर सम्मिलित होंगे। वे डायबिटीज के इलाज और नई तकनीकों के बारे में व्याख्यान देंगे।
आयोजन समिति के सचिव डॉ विनय ढ़ढानिया और डॉ अजय छाबड़ा ने बताया कि डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, खासकर झारखंड में टाइप-वन डायबिटीज के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। इस स्थिति को देखते हुए RSSDI ने पीड़ितों को मुफ्त इंसुलिन और ग्लूकोमीटर उपलब्ध कराने की पहल की है। इसके अलावा, डायबिटीज के उपचार में भोजन और जीवनशैली में तालमेल बढ़ाने पर जानकारी दी जाएगी।
सेमिनार को सफल बनाने में डॉ डीके सिंह, डॉ रश्मि सिंह, डॉ नुपुर वाणी, डॉ मनोज बदानी, डॉ गगन गुंजन और डॉ विनित जगनानी ने भी योगदान दिया है।