Khabarmnama Desk : रांची में “नो हेलमेट-नो पेट्रोल” अभियान का बैनर तो लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर लगाया गया है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। इस अभियान का उद्देश्य यह था कि लोग दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनकर चलें, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। लेकिन, पेट्रोल पंप संचालक पूरी तरह से इस दिशा में बेपरवाह हैं, और बिना हेलमेट के भी वाहन चालकों को आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा है।
रांची के कचहरी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर तो यह देखा गया कि बिना हेलमेट के लोग आसानी से पेट्रोल भरवा रहे थे। वहीं रातू रोड स्थित पंप पर भी यही स्थिति थी, जहां लोग हेलमेट पहने बिना तेल भरवा रहे थे। इसके अलावा, एक पंप पर तो तीन नाबालिग एक ही बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे, और उन्हें भी बिना किसी रुकावट के पेट्रोल दिया गया।
इस समस्या को लेकर रांची के डीटीओ (डीप्टी ट्रांसपोर्ट ऑफिसर) अखिलेश कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नियम पूरी तरह से लागू किया जाएगा और जो पेट्रोल पंप संचालक इसका पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीटीओ ने कहा कि वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा और यदि कोई पंप संचालक नियमों की अनदेखी करेगा, तो उसे सजा दी जाएगी।
यह अभियान इस बात पर जोर देता है कि हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसके बावजूद, पेट्रोल पंपों पर नियमों का उल्लंघन जारी है, जिससे इस अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल उठते हैं। अब डीटीओ ने कड़ी चेतावनी दी है कि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।