रांची में नक्सलियों का तांडव, देर रात फूंक डाले हाईवा

Sneha Kumari

Khabarnama desk : रांची की ओरमांझी थाना क्षेत्र में देर रात नक्सलियों ने एक बड़े कांड को अंजाम दिया। नक्सलियों ने वहां स्थित एक क्रेशर कंपनी में जमकर उत्पात मचाया। क्रेशर में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात के बाद रांची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजा में स्थित NEPL कंपनी के क्रेशर में हुई। रात करीब 11:30 बजे हथियारों से लैस दर्जन भर नक्सली क्रेशर कंपनी पहुंचे। नक्सलियों ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कंपनी की दो बड़ी मशीनों, एक हाईवा और पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि सभी नक्सली हथियारों से लैस थे और पूरी घटना को बड़े आराम से अंजाम दिया।

कर्मचारियों ने बताया कि नक्सलियों ने इस वारदात को लेवी (सुरक्षा शुल्क) को लेकर अंजाम दिया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने अपनी मांग को पूरा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

वारदात के बाद रांची पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात को टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है या फिर किसी और आपराधिक संगठन का हाथ है।

पुलिस ने बताया कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस और प्रशासन नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment