Khabarnama Desk : बजट सत्र के तीसरे दिन झारखंड के मंत्री चमरा लिंडा ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने बताया कि 15 मार्च तक योजना के तहत महिलाओं के खाते में बाकी बकाया राशि जमा कर दी जाएगी। मंत्री लिंडा ने सदन में सीपी सिंह के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खातों में भेजी जा चुकी है और 15 मार्च तक बाकी की सभी किस्तों का भुगतान कर दिया जाएगा।
मंत्री ने आगे कहा कि मार्च महीने की किस्त महिलाओं के खाते में पहले ही जमा होनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनवरी और फरवरी के बाकी बचे किस्तों का भुगतान भी 15 मार्च तक कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है, जो समाज के कमजोर वर्गों के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है। मंत्री का यह बयान महिलाओं के हित में सरकार के प्रयासों को स्पष्ट करता है और यह सुनिश्चित करता है कि योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं तक पहुंच सके।