सरहुल शोभा यात्रा की तैयारी हेतु आदिवासी अभियंता संघ की बैठक

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : रिंगरोड सुकुरहुटू में रविवार को आदिवासी अभियंता संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संयुक्त सचिव सह अधीक्षक अभियंता सोमर उरांव ने की। बैठक में सरहुल पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया, साथ ही शोभा यात्रा निकालने पर भी सहमति बनी। यह यात्रा 1 अप्रैल को आयोजित होगी, जिसमें सैकड़ों मोहल्लों से शोभा यात्रा शुरू होगी। यात्रा कचहरी रोड, अल्बर्ट एक्का चौक और मेन रोड होते हुए सिरमटोली सरना स्थल पहुंचेगी, जिसमें लाखों सरना धर्मावलंबी भाग लेंगे।

शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी खोड़हा मंडली के लिए आदिवासी अभियंता संघ कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह मुंडा मैदान के सामने एक भव्य पंडाल सेवा शिविर लगाएगा, जहां श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेयजल, चना और शरबत वितरित किया जाएगा।

बैठक में सभी खोड़हा मंडली के पाहन, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों को फूलों की माला और सरना अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में दीपक गाड़ी, सुरेंद्र इंदवार, समीर लकड़ा, प्रेम बंधन कच्छप, सुभाष उरांव, कार्तिक उरांव, जयप्रकाश उरांव, कमलनाथ मुंडा, योगेश उरांव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment