Khabarnama Desk : गुमला जिले के तेलगांव में नवयुवक संघ तेलगांव की ओर से चौथे साल सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 101 जोड़ों का विवाह ढुकूं विवाह के तहत संपन्न कराया गया। खास बात यह रही कि इस विवाह में कई ऐसे जोड़े शामिल थे, जो पहले से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और उनके बच्चे भी हो चुके थे। कई जोड़ों ने अपने बच्चों को गोद में लेकर विवाह की रस्में पूरी कीं।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों की शादी हिंदू और सरना धर्मविधि से संपन्न कराई गई। कार्यक्रम के दौरान ढोल-मांदर की थाप पर युवक-युवतियों का समूह झूमते हुए दिखाई दिया। विवाह के सहभागी बनने के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा, जो इस सामाजिक आयोजन को और भी भव्य बना रहा था।
यह कार्यक्रम तेलगांव में चौथे साल भी सफलतापूर्वक आयोजित हुआ और यह क्षेत्र में सामाजिक एकता और समरसता को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से नवयुवक संघ ने समाज में एक नई दिशा देने का प्रयास किया है, जहां पारंपरिक विवाह के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी प्राथमिकता दी गई है।