Khabarnama desk : बिहार के मशहूर यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने यह घोषणा अपने फेसबुक लाइव के जरिए की। मनीष कश्यप ने बताया कि वह बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद थाना जाकर गिरफ्तारी देंगे। दरअसल, मनीष कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई से जुड़ी एक गलत खबर चलाई थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद स्थानीय साइबर थाने में उनके खिलाफ और अन्य कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस घटनाक्रम से नाराज होकर मनीष कश्यप ने शुक्रवार को बीजेपी से इस्तीफा देने का फैसला लिया।
गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी जॉइन की थी। अब इस्तीफा देने के बाद वह गिरफ्तारी देने का भी इरादा रखते हैं।