Khabarnama Desk : राजधानी रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में एकलव्य टावर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। गुरुवार की अहले सुबह चार अज्ञात चोरों ने अपार्टमेंट के चार फ्लैट्स का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नगद चुरा लिए। चोरों ने फ्लैट नंबर 406, 502, 507 और 304 के ताले तोड़कर तीन फ्लैट्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, ये फ्लैट्स के मालिक अपने-अपने घरों में ताला बंद करके अलग-अलग शहरों में गए हुए थे, जिसके कारण वे चोरी के समय घरों में मौजूद नहीं थे।
सोसाइटी के सुरक्षा कैमरे (CCTV) में चोरों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं। चोरों ने मंकी कैप पहन रखी थी और हथौड़ी तथा ताले तोड़ने वाले अन्य औजारों के साथ अपार्टमेंट में घुसने में सफलता पाई। CCTV फुटेज के अनुसार, चोर लगभग सुबह 3:00 बजे फ्लैट्स में पहुंचे, ताले तोड़े और चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरों ने 10 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात और 5 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी चुराई।
इसके बावजूद, अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के बावजूद यह घटना हुई। सोसाइटी में गार्ड ने बताया कि वह रात के समय सो रहा था, और इसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुंदाग पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुंदाग ओपी प्रभारी कृष्ण तिवारी ने बताया कि फिलहाल चोरी की शिकायत अपार्टमेंट के मालिकों द्वारा नहीं की गई है, लेकिन चोरी की वारदात में अपार्टमेंट के गार्ड से पूछताछ की जा रही है।
यह घटना रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं की ओर इशारा करती है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।