झारखंड के सिमडेगा जेल में बड़ी छापामारी, गैंगस्टर अमन साहू के करीबी के सेल की गहन तलाशी

Sneha Kumari

Khabarnama desk : झारखंड के सिमडेगा जेल में रविवार, 9 मार्च 2025 को दिन के 12 बजे डीसी अजय कुमार के आदेश पर एसपी सौरभ कुमार और एसडीओ प्रभात ज्ञानी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी वार्ड, अस्पताल और महिला वार्ड की गहनता से तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध सामग्री हाथ नहीं लगी।

सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय उर्फ मोनू के सेल में कोने-कोने तक की तलाशी एसपी ने अपनी मौजूदगी में कराई। इस छापामारी से सिमडेगा मंडल कारा में हड़कंप मच गया, क्योंकि यह एक औचक छापेमारी थी।

एसपी सिमडेगा के साथ इस छापेमारी में एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, और दो दर्जन से अधिक एसआई तथा एएसआई भी शामिल थे। यह छापेमारी लगभग डेढ़ घंटे तक चली और पूरे जेल परिसर की सघन जांच की गई।

 

Share This Article
Leave a comment