Khabarnama Desk : रामगढ़ के गोला में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक स्कूली वैन और ट्रक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार बच्चों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 8 साल से कम थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब झारखंड सरकार ने 13 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बावजूद स्कूल खुला था। दुर्घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना स्कूल सुरक्षा की गंभीर चिंता को उजागर करती है।