Khabarnama Desk : मेदिनीनगर के सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रोजाना 300 से 400 महिलाएं दफ्तर के चक्कर लगा रही हैं, और कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि पलामू डीसी कार्यालय के बाहर लंबी कतारें लग जाती हैं। कई महिलाएं इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का इंतजार कर रही हैं, लेकिन उन्हें अभी तक भुगतान नहीं मिला।
सतबरवा की रूबी देवी ने बताया कि उन्होंने ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन अब तक उनके खाते में एक भी पैसा नहीं आया। वहीं, कई अन्य महिलाओं ने कहा कि शुरुआत में उन्हें योजना की राशि मिली थी, लेकिन दूसरे महीने से भुगतान बंद हो गया है।
आवेदन में त्रुटियों से अड़चनें
कुछ महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन तो किया, लेकिन उनकी हार्ड कॉपी जमा नहीं हो पाई, जिससे वे इसे अपडेट कराने के लिए दफ्तर आ रही हैं। इसके अलावा, कई अन्य लाभार्थी अपने आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने के लिए भटक रही हैं।
88,931 महिलाओं को नहीं मिली राशि
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में 3,72,937 महिलाओं को इस योजना की राशि भेजी गई थी, लेकिन जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए यह भुगतान घटकर 2,84,006 लाभार्थियों तक ही सीमित रह गया। सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने बताया कि अब तक 2,84,006 महिलाओं के खातों में राशि भेजी जा चुकी है और मंगलवार से लाभुकों के खाते में पैसा आना शुरू हो गया है।