Khabarnama Desk : गिरीडीह के बगोदर ब्लॉक में मंईयां सम्मान योजना के शिकायत सेल का गठन किया गया है। हर लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके। योजना का लाभ लेने के लिये फॉर्म भरने में आई शिकायत के बाद इस सेल का गठन किया गया है।
बगोदर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) निशा कुमारी ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए फॉर्म भरते समय कई लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कुछ लाभुक अब तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं। इन समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रखंड में शिकायत सेल का गठन किया गया है।
इस सेल में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रामचंद्र दांगी, क्लर्क रोहित कुमार, और कंम्प्यूटर ऑपरेटर गोविंद प्रसाद वर्मा तथा संजीव कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी योजना से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।
व्हाट्सएप नंबर जारी
शिकायतों को दर्ज करने के लिए BDO ने तीन व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं—7004044790, 8252798684, और 9123496132। लाभुक इन नंबरों पर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं, जिन्हें समय पर निपटाया जाएगा।
बगोदर प्रखंड में इस योजना के तहत लगभग 36,000 लाभुक पंजीकृत हैं। लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के चलते कुछ लाभुकों का भुगतान फेल हो रहा है या आवेदन लंबित पड़ा है। शिकायत सेल के गठन से इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने में मदद मिलेगी, ताकि योजना का लाभ वास्तविक हकदारों तक पहुंचे।