Khabarnama desk : महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर भारतीय बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने आध्यात्मिक सफर को खास बनाया। स्नान के दौरान मैरी कॉम ने पानी में बॉक्सिंग के पंच भी दिखाए।
संगम स्नान के बाद मैरी कॉम ने कहा कि “महाकुंभ में आकर मैं अभिभूत हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि 144 वर्षों बाद लगने वाले महाकुंभ में मुझे स्नान करने का मौका मिला। योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं। यहां लोगों का उत्साह देखने लायक है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब
महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पिछले दो दिनों में ही 1.25 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है। मौनी अमावस्या के दिन करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
मैरी कॉम ने देशवासियों को दिया संदेश
मैरी कॉम ने महाकुंभ में अपनी उपस्थिति से लाखों लोगों को प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल और आध्यात्मिकता दोनों ही जीवन में अनुशासन और संतुलन लाते हैं। उनका यह अनुभव युवाओं और उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणादायक रहा।
महाकुंभ के इस आयोजन ने जहां आध्यात्मिकता का अद्भुत संदेश दिया है, वहीं मैरी कॉम जैसी शख्सियत का इसमें शामिल होना इसे और खास बना देता है।