Khabarnama Desk: जयपुर के डूंगरी थाना इलाके में देवी नगर स्थित 75 वर्षीय मंजू कोठारी के घर में बड़ी लूट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने नेपाली नौकरानी सावित्री की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने मंजू कोठारी और उनके दो नौकरों को बंधक बनाकर मारपीट की और लाखों की नकदी और जेवरात लूट लिए।
मंजू कोठारी ने एक हफ्ते पहले ही सावित्री नाम की नेपाली नौकरानी को काम पर रखा था। पुलिस के अनुसार, सावित्री ने सोमवार रात करीब 11 बजे घर का दरवाजा खोलकर दो बदमाशों को अंदर आने दिया। उस समय मंजू कोठारी और उनके नौकर अपने-अपने कमरों में थे। बदमाशों ने सबसे पहले नौकरों के साथ मारपीट की और फिर मंजू कोठारी को भी बंधक बना लिया।
बदमाशों ने मंजू कोठारी के कमरे की अलमारी खोलकर उसमें रखे 7 लाख रुपए नकद और लगभग 50 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए। इसके अलावा, अन्य कीमती सामान भी लेकर बदमाश फरार हो गए। लूटपाट के दौरान घर में किसी को मदद के लिए बुलाने का मौका नहीं मिला। वारदात के बाद, सावित्री और दोनों बदमाश कैब में बैठकर फरार हो गए। घटना के समय यह पूरी योजना सावित्री ने बनाकर अंजाम दी थी।
डूंगरी थाना पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि इस वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के जरिए की जा रही है। घटना के पास के इलाकों में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें: गांडेय में तेज रफ्तार सफारी ने CO की गाड़ी को मारी टक्कर, चार घायल
यह भी पढ़ें: BHEL में इंजीनियर और सुपरवाइजर ट्रेनी के 400 पदों पर भर्ती
यह भी पढ़ें: लातेहार: कंस्ट्रक्शन साइट पर ताबड़तोड़ फायरिंग…..
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने का हाईकोर्ट का आदेश बरकरार रखा
यह भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज
यह भी पढ़ें : सीमा हैदर ने क्यों नहीं किया महाकुंभ में गंगा स्नान?
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोप में ACB की बड़ी कार्रवाई: राजस्व उप निरीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी
यह भी पढ़ें:झारखंड कैबिनेट बैठक: 18 अहम फैसलों पर लगी मुहर
यह भी पढ़ें: फिर से प्रशासनिक कार्य की जिम्मेदारी लेंगी IAS पूजा सिंघल, निलंबन हुआ रद्द
यह भी पढ़ें: केंद्र से मिले 1300 करोड़ डकार गई झारखंड की हेमंत सरकार, बीजेपी ने बड़े घोटाले का लगाया आरोप
यह भी पढ़ें:झारखंड में बनेगा एक और RIMS, हेमंत कैबिनेट ने 18 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: आस्था और अर्थव्यवस्था का अद्भुत संगम, 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद