वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम कार्यदिवस 29 मार्च

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम कार्यदिवस 29 मार्च, 2025 (शनिवार) को होगा। यह जानकारी कोषागार एवं संस्थागत वित्त निदेशालय की निदेशक राजेश्वरी बी ने दी। निदेशक ने बताया कि 29 मार्च को सभी कोषागार, उपकोषागार और संबंधित बैंकों की शाखाएं रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा, डोरंडा कोषागार और प्रोजेक्ट भवन कोषागार भी 29 मार्च को सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि 29 मार्च को प्राप्त विपत्रों को पारित कर भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। निदेशक ने भारतीय रिजर्व बैंक के 25 फरवरी के आदेश का हवाला देते हुए 21 मार्च को संबंधित विभागों को पत्र भी भेजा है।

इसके अलावा, 30 से 31 मार्च, 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है, और 31 मार्च की बजाय 29 मार्च को ही ई-पेमेंट फाइल का भुगतान किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment