Khabarnama desk : राजधानी रांची में ब्लड बैंकों में खून की भारी कमी एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल, रिम्स के ब्लड बैंक में सिर्फ 110 यूनिट खून बचा है, जबकि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में महज 30 यूनिट खून उपलब्ध है। इन दोनों ब्लड बैंकों पर राजधानी के आधे से ज्यादा मरीजों का भार है, और हर दिन इन दोनों अस्पतालों को मिलाकर करीब 150 यूनिट खून की आवश्यकता होती है।
ब्लड स्टॉक की कमी के कारण जरूरतमंद मरीजों को समय पर खून मिलना मुश्किल हो रहा है। जिले के 21 ब्लड बैंकों में से 15 में 100 यूनिट से भी कम खून बचा हुआ है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। इन ब्लड बैंकों के लिए रक्तदान शिविरों से खून की आपूर्ति की जाती है, जो मुख्य रूप से सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाते हैं।
इसके अलावा, राजधानी में जितने खून की आवश्यकता होती है, उसमें से 10 से 15% खून निगेटिव ब्लड ग्रुप का होता है, लेकिन जिले के 21 ब्लड बैंकों में मिलाकर भी निगेटिव ब्लड ग्रुप की मात्र 20 यूनिट उपलब्ध नहीं है, जो खून की गंभीर कमी को और बढ़ाता है।