केंद्र से मिले 1300 करोड़ डकार गई झारखंड की हेमंत सरकार, बीजेपी ने बड़े घोटाले का लगाया आरोप

Nisha Kumari

रांची: झारखंड में एक बार फिर बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है। भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक अमित मंडल ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य और कृषि विभाग को आपदा प्रबंधन के तहत दिए गए 1300 करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इस राशि का दुरुपयोग किया और अब तक इसका खर्च का डेटा पेश नहीं किया है। अमित मंडल ने कहा, “अगर राज्य सरकार खर्च का हिसाब नहीं देगी, तो केंद्र आपदा प्रबंधन का पैसा रोक देगा।”

भाजपा ने मांग की है कि इस घोटाले की जांच के लिए एक कमिटी गठित की जाए और आगामी विधानसभा सत्र में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को जवाब देना सरकार की जिम्मेदारी है।

वहीं भाजपा के इस आरोप पर राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:झारखंड में बनेगा एक और RIMS, हेमंत कैबिनेट ने 18 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

यह भी पढ़ें:  महाकुंभ 2025: आस्था और अर्थव्यवस्था का अद्भुत संगम, 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

Share This Article
Leave a comment