Khabarnama desk : झारखंड के गिरिडीह जिले के प्रमुख व्यवसायी सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपये का 10 सीटर प्राइवेट जेट खरीदकर सभी को चौंका दिया है। यह विमान हाल ही में स्विट्जरलैंड से गिरिडीह एयरपोर्ट पर पहुंचा और 26 जनवरी को इसका उद्घाटन हुआ।
सुरेश जालान, जो देश के सबसे अमीर कारोबारियों की सूची में 299वें स्थान पर हैं, झारखंड की सबसे बड़ी कार्बन रिसोर्स टार फैक्ट्री के मालिक हैं। उनका कारोबार देश के पांच राज्यों में फैला हुआ है और उनकी कंपनी इलेक्ट्रोड पेस्ट और अन्य कार्बन आधारित उत्पादों की सबसे बड़ी निर्माता है।