Khabarnama desk : गिरिडीह के गोड़थंबा में हुए बवाल के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास के बयान पर झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर इरफान अंसारी ने कड़ा पलटवार किया। इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा नेताओं का बयान पूरी तरह से झूठा और सच से परे है। उनका कहना था कि पुलिस पर दबाव डाला जा रहा है और यह दो भाइयों के बीच की लड़ाई है, जो जल्द ही सुलझ जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता उकसाने और आग लगाने का काम कर रहे हैं, और छत्तीसगढ़ के लोग झारखंड का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अंसारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ियां झारखंड में राज नहीं कर पाएंगे और भाजपा नेताओं ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, जो नहीं होना चाहिए था।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार समाज के सौहार्द को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है, और जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। अंसारी ने भाजपा नेताओं की मंशा पर भी सवाल उठाया और कहा कि उनकी कोशिश समाज को तोड़ने की है, जबकि उनकी सरकार शांति और एकता की ओर काम करेगी।
गिरिडीह मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी बोले- छत्तीसगढ़ के लोग बिगाड़ रहे झारखंड का माहौल@JmmJharkhand @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/1f9qDvnbjb
— Johar Live (@joharliveonweb) March 17, 2025