Khabarnama desk : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की है। बुधवार सुबह आयकर विभाग ने रायपुर, गोंदिया, काकीनाडा सहित 22 जगहों पर एक साथ छापे मारे। इस कार्रवाई में 200 से अधिक आयकर अधिकारी शामिल हैं, जो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना से आए थे।
यह कार्रवाई सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उसके कमीशन एजेंटों के ठिकानों पर की गई। छापेमारी के दौरान रायपुर के राजीव नगर में घर, जवाहर मार्केट में ऑफिस, राठौर चौक में गोदाम, कमीशन एजेंट का ऑफिस, रिंग रोड स्थित शोरूम और भानपुरा में राइस मिल पर दबिश दी गई।
आयकर विभाग को जांच में नकदी के लेन-देन के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। विभाग का मानना है कि इसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी हो रही थी और इस छापेमारी से करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।