झारखंड के दलमा जंगल में पहचान पत्र प्रणाली लागू, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : झारखंड के दलमा जंगल में अब ग्रामीणों को बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा। वन विभाग ने इस संदर्भ में एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत 5,000 पहचान पत्र (लोगो) जारी किए जाएंगे। इन पहचान पत्रों को वाहन पर चिपकाने या दिखाने पर ही चेकनाका से आगे जाने की अनुमति दी जाएगी। यह कदम ग्रामीणों द्वारा बार-बार चेकनाका पर होने वाली परेशानियों को देखते हुए उठाया गया है, जहां उन्हें लंबी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न होती थी।

अक्सर बाहरी लोग गांव का नाम लेकर टोल टैक्स का भुगतान किए बिना दलमा में प्रवेश कर जाते थे। इन समस्याओं को सुलझाने के लिए वन विभाग ने पहचान पत्र प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। इस प्रणाली के तहत मार्च 2025 तक सभी संबंधित गांवों के ग्रामीणों को पहचान पत्र वितरित कर दिए जाएंगे, जिससे उन्हें चेकनाका पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

मकुलाकोचा चेकनाका से हर साल 70 लाख रुपये का टैक्स वसूला जाता है। अब पहचान पत्र से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल स्थानीय लोग ही बिना किसी परेशानी के चेकनाका पार कर सकें। इसके अलावा, दलमा के ग्रामीणों के रिश्तेदारों के आने-जाने पर तैनात जवानों को सूचना देने की आवश्यकता होगी, या फिर स्थानीय व्यक्ति से सत्यापन किया जाएगा। इस पहल से सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी और ग्रामीणों की सहूलियत में सुधार होगा।

Share This Article
Leave a comment