Khabarnama Desk : रांची में 12 मार्च को होली के अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजन समिति की ओर से रात 9 बजे से हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा। समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया और मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी होली के पावन पर्व पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया जाएगा।
इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध हास्य कवि अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें लाफ्टर चैलेंजर सुनील पाॅल, ठहाको के सरदार जानी बैरागी, हास्य व्यंग कवि रमेश मुस्कान, इटावा वीर रस के कवि गौरव चौहान, श्रृंगार रस की प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. भुवन मोहिनी और हास्य-व्यंग्य कवि शशिकांत यादव शामिल होंगे।
समिति ने इस बार चार नए सदस्य अंजय सरावगी, हरिशंकर कनोडिया, निर्भय शंकर हरित और चंद्र प्रकाश धेलिया को जोड़ा है। कवि सम्मेलन में प्रवेश निःशुल्क रहेगा और महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, दर्शकों के लिए एलईडी स्क्रीन भी मैदान में लगाए जाएंगे, जिससे सभी को कार्यक्रम का पूरा आनंद मिल सके।