हेमंत सरकार का तोहफा: झारखंड के पारा शिक्षकों के मानदेय में 4% वृद्धि, एरियर भी मिलेगा

Nisha Kumari

Khabarnama Desk: झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर दी है। राज्य के करीब 60,000 पारा शिक्षकों के मानदेय में 4% की बढ़ोतरी की गई है। अब शिक्षकों को अधिकतम 25,200 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। बता दें कि यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।
सरकार की इस घोषणा के तहत विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के लिए नई मानदेय दरें निर्धारित की गई हैं:

– कक्षा 6-8 के TET पास शिक्षक: ₹25,200
– कक्षा 1-5 के TET पास शिक्षक: ₹23,520
– कक्षा 6-8 के आकलन पास शिक्षक: ₹21,788
– कक्षा 1-5 के आकलन पास शिक्षक: ₹20,112
– प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 6-8): ₹20,384
– प्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 1-5): ₹18,816
– अप्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 6-8): ₹11,500
– अप्रशिक्षित शिक्षक (कक्षा 1-5): ₹10,500

अप्रशिक्षित शिक्षकों को कोई बढ़ोतरी नहीं

हालांकि, जो शिक्षक TET या आकलन परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं, उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने और आकलन परीक्षा पास करने पर ही मानदेय में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।

दो साल का मिलेगा एरियर
झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 के तहत, मानदेय में वृद्धि जनवरी 2023 से लागू होनी थी। लेकिन तकनीकी कारणों से यह लागू नहीं हो पाया। अब शिक्षकों को जनवरी 2023 से दिसंबर 2024 तक का बकाया एरियर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि पारा शिक्षकों ने लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग की थी। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर सभी जिलों को शिक्षकों के मानदेय के आधार पर रिपोर्ट मुख्यालय भेजने को कहा है।

Share This Article
Leave a comment