Khabarnama Desk : रांची पुलिस ने Heavy Engineering Corporation (HEC) के जनरल मैनेजर (GM) प्रमोद कुमार बेहरा को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब सोमेंद्र मंडल नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई। सोमेंद्र का आरोप है कि प्रमोद बेहरा ने खुद को 2001 बैच का IAS अधिकारी बताकर उसे सरकारी नौकरी और HEC में जमीन दिलाने का वादा किया था। इसके बदले में, बेहरा ने सोमेंद्र से 1 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक की राशि कैश और अकाउंट के माध्यम से ली।
सोमेंद्र मंडल का कहना है कि बेहरा ने उसे विश्वास में लेकर यह राशि कई किश्तों में ली। बेहरा ने सोमेंद्र को यह भी बताया कि वह रेवेन्यू सेक्रेटरी और HEC के अधिकारियों का करीबी है। लेकिन जब सोमेंद्र ने नौकरी और जमीन के लिए दबाव डाला, तो यह धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ।
प्राथमिकी के अनुसार, प्रमोद बेहरा ने सोमेंद्र मंडल के अलावा नीरज साहा और उमेश कुमार जैसे अन्य व्यक्तियों के साथ भी धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और प्रमोद बेहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बेहरा के खिलाफ अन्य ठगी की शिकायतें भी मिल सकती हैं, और अब मामले की गहन जांच जारी है।
यह मामला ठगी और धोखाधड़ी का एक गंभीर उदाहरण है, जिसमें एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने अपनी पहचान का गलत इस्तेमाल किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही और अधिक जानकारी सामने आ सकती है।