हजारीबाग : ट्यूशन टीचर के बेटे की छात्रा पर बिगड़ी नियुयात, मौका देखकर बच्ची के साथ किया गंदा काम

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा के साथ शिक्षक के पुत्र के द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज के ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपी का पहचान मो. तैहसीन पेलावल गदोखर रोड निवासी शिक्षक मो. हसीब का पुत्र बताया जा रहा है। मुख्यालय SDPO अमित कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फरार आरोपी की पूरी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही वह गिरफ्त में हो जाएगा।

पेलावल थानेदार वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि वह मो. हसीब से उर्दू और अरबी का ट्यूशन एक साल से ले रही है। कभी मो. हसीब तो कभी उनका 19 वर्षीय बेटा तैहसीन उसे ट्यूशन पढ़ाता है। वह सोमवार शाम करीब चार बजे शिक्षक के घर पहुंची तो उनके बेटे तैहसीन ने उसे अपने कमरे में बुलाया और पढ़ाई को लेकर बातचीत करने लगा। इसके बाद अचानक उसके मुंह पर दुपट्टा बांधकर दुष्कर्म किया।

Share This Article
Leave a comment