सिमडेगा के हवलदार किशोर बाड़ा कश्मीर में शहीद

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : सिमडेगा जिले के नानेसेरा गांव के निवासी हवलदार किशोर बाड़ा कश्मीर के लेह में सेना के वाहन हादसे में शहीद हो गए। इस दुर्घटना में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हवलदार बाड़ा का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव नानेसेरा सिमडेगा पहुंचेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वेटरेनस इंडिया के अध्यक्ष विष्णु महतो ने इस दुखद समाचार की जानकारी दी। शहीद की मौत से परिवार और गांव में गम का माहौल है। हवलदार किशोर बाड़ा की शहादत पर पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग उनकी वीरता को याद कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment