Khabarnama Desk : बिहार के बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को कुंवारा बताकर एक युवती से शादी कर ली, लेकिन जब युवती को उसकी असलियत का पता चला, तो उसने साथ रहने से इंकार कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
घटना के मुताबिक, गजाधर मंडल के बेटे राजेश कुमार की सात साल पहले मुंगेर जिले की ममता कुमारी से शादी हो चुकी थी, और उनके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन इसी दौरान राजेश का प्रेम प्रसंग भागलपुर जिले के सुल्तानगंज क्षेत्र की रिमझिम कुमारी से हो गया। राजेश ने रिमझिम से प्रेम विवाह किया और दोनों दो साल तक घर से बाहर रहने लगे।
जब रिमझिम को राजेश की शादी और बच्चों के बारे में पता चला, तो उसने उससे रहने से मना कर दिया। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, और रिमझिम ने शंभूगंज थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि राजेश ने उसे धोखा दिया और खुद को कुंवारा बताया था।
वहीं, राजेश ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि रिमझिम खुद उसे छोड़कर जाना चाहती है, इसलिए वह झूठे आरोप लगा रही है। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है, और मामले की जांच जारी है।