पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने अपराधियों पर कसना शुरू शिकंजा, CCA लागू

Sneha Kumari

Khabarnama desk : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पुलिस द्वारा 9 अपराधियों पर CCA (Criminals Control Act) लगाने के प्रस्ताव को हाईकोर्ट से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही, अब 24 अन्य अपराधियों पर भी CCA के तहत कार्रवाई की जाएगी। अब तक जिले में 100 से अधिक अपराधियों को CCA के तहत जेल में रखा गया है, और 150 अपराधियों को तड़ीपार कर दिया गया है।

पुलिस अब आर्म्स एक्ट के मामलों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं, उन्हें भी CCA के दायरे में लाया जाएगा और जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा, पुलिस आर्म्स की आपूर्ति को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी।

जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस ने जिन 9 अपराधियों को CCA के तहत जेल भेजने का प्रस्ताव हाईकोर्ट को भेजा था, उसे मंजूरी मिल गई है। इनमें प्रमुख नाम बागबेड़ा सीपी टोला निवासी मनीष वर्मा, कुंदन सिंह, गोलमुरी निवासी करण सिंह, और हयातनगर निवासी मो. साजिद उर्फ राजा शामिल हैं। CCA का विस्तार 12 फरवरी से 11 अप्रैल तक के लिए किया गया है।

 

Share This Article
Leave a comment