सीतामढ़ी में सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : बिहार के सीतामढ़ी जिले में सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी के आरोपों के चलते हड़कंप मच गया है। इसे लेकर जिला अधिकारी (DM) रिची पांडेय और DDC मनन राम ने सख्त कार्रवाई करते हुए परिहार प्रखंड में घपले और सरकारी राशि के गबन के मामलों में 8 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

इन आरोपियों में परिहार प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी, BPRO ज्ञानेंद्र कुमार झा, बथुआरा के पंचायत सचिव मनोज कुमार, बेतहा के पंचायत सचिव वेद प्रकाश राय, सूतिहारा के पंचायत सचिव हंसलाल कुमार, भेड़रहिया पंचायत के तत्कालीन तकनीकी सहायक कुणाल किशोर, बथुआरा के तत्कालीन तकनीकी सहायक मंटू कुमार और बेतहा के तत्कालीन तकनीकी सहायक जौहर अली शामिल हैं।

इस कार्रवाई की शुरुआत उप प्रमुख रफी हैदर उर्फ छोटे बाबू की शिकायत से हुई। उन्होंने डीएम से शिकायत की थी कि पंचायत समिति की योजनाओं में गड़बड़ी की जा रही है और सरकारी राशि का गबन हो रहा है। उनका कहना था कि पंचायत समिति की बैठक तक नहीं हुई, और योजनाओं के चयन और वितरण में मनमाने तरीके से बदलाव किए गए थे।

जांच के दौरान उप प्रमुख के आरोप सही पाए गए। जांच में यह सामने आया कि योजनाओं में सरकारी राशि का गबन किया गया था और कई मामलों में एक ही कार्य के लिए दो योजनाओं से भुगतान किया गया था। खासकर मनरेगा के तहत एक नाला उड़ाही कार्य पहले ही किया जा चुका था, फिर भी उसमें गबन हुआ। इसके अलावा फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने और योजनाओं में हेराफेरी करने की कई पुष्टि भी की गई।

Share This Article
Leave a comment