झारखंड विधानसभा में बालू पर सत्ता-विपक्ष के बीच बहस

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को बालू पर बहस छिड़ गई। विधायक नवीन जायसवाल ने सवाल उठाया कि अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कितने लाभुकों को बालू मिला है और एक हाइवा बालू कितने में मिल रहा है।

इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि झारखंड सरकार आम लोगों को बालू देने के लिए गंभीर है और टैक्स के दायरे से बाहर रहने वालों को फ्री में बालू मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 444 बालू घाटों में से 261 का LOI निर्गत हो चुका है, 159 का एकरारनामा निष्पादित हो चुका है, और 64 को पर्यावरण स्वीकृति मिल चुकी है। अब तक 573 लाभुकों को 1,63,000 सीएफटी बालू दिया गया है और 21 लाख सीएफटी बालू उपलब्ध है।

इस जवाब के बाद विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल और मनोज यादव ने सत्ता पक्ष को घेरते हुए आरोप लगाया कि बालू चोरी हो रही है और बिहार से बालू मंगवाया जा रहा है। सीपी सिंह ने कहा कि वे बिहार से बालू मंगवा कर काम करवा रहे हैं और पूछा कि कब और कितना पैसा देकर उन्हें बालू मिलेगा। विधायक मनोज यादव ने कहा कि बालू चोरी से मिल रहा है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन से घर तक बालू पहुंच जाएगा और बालू का दर दूरी के आधार पर तय किया जाता है।

Share This Article
Leave a comment