Khabarnama desk : रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक घटना घटी। मंगलवार को टोल का लाइट टावर एक चलते आटो पर गिर गया, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में आटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
रांची के जिला कलेक्टर मंजूनाथ भजन्त्री इस घटना को लेकर बेहद संजीदा हैं। उन्होंने मामले की जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में रांची के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग (ग्रामीण) के कार्यपालक अभियंता, रांची पश्चिमी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और ईटकी अंचल अधिकारी को शामिल किया गया है।
DC ने जांच टीम को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द घटनास्थल का निरीक्षण करें और रिपोर्ट तैयार करें। इस घटना ने टोल प्लाजा के आसपास की सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है, जिससे प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है।