Khabarnama Desk : जमशेदपुर के जादूगोड़ा यूसीआईएल (यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) के वैज्ञानिक आर लोकेश्वर पटनायक साइबर ठगी का शिकार हो गए। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उन्हें 1.24 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया। मामले की शिकायत उन्होंने बिष्टुपुर साइबर थाना में दर्ज कराई है।
कैसे हुआ ठगी का मामला?
आर लोकेश्वर पटनायक को मोबाइल पर शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा कमाई का एक लिंक मिला। लालच में आकर उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और साइबर ठगों के संपर्क में आ गए। शुरुआत में, ठगों ने उनके निवेश किए गए पैसों के बदले बड़ी रकम लौटाई, जिससे वे उनके जाल में फंस गए।
तीन महीने तक, पटनायक ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर निवेश करना जारी रखा। ठगों ने उनसे एक-एक बार में 20 से 30 लाख रुपए लेकर पांच से छह बार में कुल 1.24 करोड़ रुपए ठग लिए।
ठगी का खुलासा
जब वैज्ञानिक ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो ठगों से संपर्क नहीं हो पाया। उन्हें एहसास हुआ कि वे धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ठगी के पीछे का गिरोह और उनके तौर-तरीके का पता लगाने के लिए गहराई से छानबीन की जाएगी। फिलहाल, मामले का सही खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।
लोगों को साइबर ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और अनजान लिंक या लालच से बचने की अपील की गई है।